Union Budget 2023: इस बार के बजट में खुशी से झूम उठेंगे देश के 14 करोड़ क‍िसान, सरकार कर सकती है ये 3 बड़े ऐलान

14 crore farmers of the country will get benefit in budget 2023 सरकार की भी कोश‍िश क‍िसान वर्ग को खुश करने की रहेगी।

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 08:59 AM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 08:59 AM IST

14 crore farmers of the country will get benefit in budget 2023: नई दिल्ली। आज 1 फरवरी है और अब से कुछ घंटे बाद व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण यून‍ियन बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट से क‍िसानों को काफी उम्‍मीदें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंत‍िम पूर्ण बजट है। इसके बाद अगली साल 2024 में चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार की भी कोश‍िश क‍िसान वर्ग को खुश करने की रहेगी।

Read more: LPG Price Today: बजट से ठीक पहले गैस सिलेंडर की कीमतों पर आया बड़ा अपडेट, यहां देखे ताजा रेट

क‍िसानों को नई सुव‍िधा देने के पीछे सरकार का मकसद उनकी आमदनी को बढ़ाना है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इस बार सरकार की तरफ से क‍िसानों को तीन बड़े तोहफे द‍िए जा सकते हैं।

पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की राश‍ि में हो सकता है इजाफा

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। बजट से पहले तमाम मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह दावा क‍िया गया क‍ि इस बार सरकार इस योजना की सालाना राश‍ि में 2 हजार रुपये का इजाफा कर सकती है। अभी पीएम क‍िसान के तहत देश के करीब साढ़े आठ करोड़ क‍िसानों को 6000 रुपये सालाना म‍िलते हैं।

आज बजट पेश करने के दौरान व‍ित्‍त मंत्री इस राश‍ि को बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर सकती हैं। अगर यह घोषणा होती है तो इसके बाद पात्र क‍िसानों को 2-2 हजार रुपये की चार क‍िस्‍त म‍िलेंगी। अभी तक तीन क‍िस्‍तों में 2-2 हजार रुपये म‍िलते हैं।

क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड की ल‍िम‍िट बढ़ने की उम्‍मीद

14 crore farmers of the country will get benefit in budget 2023: किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के मकसद से सरकार क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसको लेकर व‍ित्‍त मंत्री ने प‍िछले द‍िनों बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक में भी न‍िर्देश द‍िया था। बैंकों से कहा गया था क‍ि क‍िसानों को ज्‍यादा से ज्‍यादा केसीसी का लाभ देने के ल‍िए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के डाटा का प्रयोग कर सकते हैं।

Read more: MP Weather Today: राजधानी समेत इन इलाकों में ठंड का कहर जारी, बारिश ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें

फ‍िलहाल इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन कम ब्‍याज पर द‍िया जाता है। इस बार व‍ित्‍त मंत्री से उम्‍मीद है क‍ि वह क्रेड‍िट कार्ड पर मिलने वाले लोन की ल‍िमिट बढ़ा देंगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक