जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जम्मू, 18 नवंबर (भाषा) पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके में कथित अवैध खनन में संलिप्तता के लिये दो स्टोन क्रशिंग इकाइयों के मालिकों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पौनी चाक पोस्ट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान न्यू बी एन स्टोन क्रशर और जम्मू-कश्मीर स्टोन क्रशर इकाइयों के मालिकों समेत अन्य लोगों को अवैध रूप से खनन करते पाया।

पुलिस ने कहा कि जम्मू निवासी आरोपियों चैन सिंह, नाइजा अख्तर, नीरज, वीरेन्द्र गुप्ता, सनी, शमशेर सिंह, शाम कुमार, ज्वालामुखी, रोमेश कुमार, संजय जामवाल, केवल कुमार, तरसीम लाल, अजय कुमार, गोपाल दास के खिलाफ मामले दर्ज कर लिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो स्टोन क्रशर, तीन डंपर और दो खुदाई मशीनें जब्त की हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा