डबल डेकर बस पलटने से 1 की मौत, 15 लोग घायल, मची चीख-पुकार, इस जिले के रहने वाले थे सभी
Bus accident in uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को डबल डेकर बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
bus accident
नई टिहरी। Bus accident in uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को डबल डेकर बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कम से कम 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से आ रही इस बस में दुर्घटना के समय 65 यात्री सवार थे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मुनि की रेती थाने के प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अग्रसंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को एम्स, ऋषिकेश और एक अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बस का चालक वाहन खड़ा करने जा रहा था तभी उसका ब्रेक फेल हो गया।
यह भी पढ़ें : SC-ST के खिलाफ ऑनलाइन अपमानजनक टिप्पणी की तो खैर नहीं, अब इस कानून के तहत होगी कार्रवाई

Facebook



