Vadodara bridge collapse update | Photo Credit: IBC24
वडोदरा: Vadodara bridge collapse update गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 15 हो गई जबकि तीन .चार लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है।
वडोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया, ‘‘अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि तीन. चार लोग अब भी लापता हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।’’ वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया के अनुसार कम से कम तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम नदी में जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश कर रही हैं।
Read More: Suzlon Share Price: शेयर थामे रहो! बड़ी तेजी की आहट, निवेशकों के लिए आया जबरदस्त अपडेट
धमेलिया ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नदी में चार किलोमीटर नीचे तक तलाश अभियान चला रही हैं। लोग अन्य लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने के लिए हमारे नियंत्रण कक्ष पर कॉल कर सकते हैं।’’
दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले इस पुल पर हुए हादसे की विस्तृत और गहन उच्च-स्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की एक टीम को दुर्घटना प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल पर अब तक की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच जैसे मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद, दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी और मुख्य रूप से चार अधिकारियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया था। उसी के आधार पर राज्य सरकार ने इन चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
#WATCH वडोदरा, गुजरात: वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल कल ढह गया, जहां बचाव कार्य जारी है।
कलेक्टर और स्थानीय प्रशासन के अन्य अधिकारी कल से ही यहां राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
हादसे में अब तक 15 लोगों की मृत्यु हुई है। pic.twitter.com/jPvfUb6Mfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025