NEET की तैयारी कर रहे 15 साल के छात्र ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव

15-year-old student commits suicide : राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रहे 15 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 04:45 PM IST

Studant commite suicide

कोटा : 15-year-old student commits suicide : राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रहे 15 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र 11 कक्षा में पढ़ाई करता था। साथ ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहा था। मामला शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके का है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में धूम मचाएंगे साउथ के हीरो, कल देंगे ‘द केरल स्टोरी’ को टक्कर… 

बुंदेलखंड का रहने वाला था छात्र

15-year-old student commits suicide :  यूपी के बुंदेलखंड का रहने वाला धनेश कुमार कोटा में गिर्राज रेजीडेंसी में रहता था। धनेश चार बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। पिता इलेक्ट्रिशियन और मां सरकारी टीचर है। धनेश डेढ़ महीने पहले ही कोटा आया था। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

सुबह धनेश की मां ने कॉल किया था। जब कॉल रिसीव नहीं किया तो महावीर नगर में रहने वाले परिचित स्टूडेंट को कॉल कर धनेश से बात कराने को कहा। हॉस्टल पहुंचने पर संचालक भरत शर्मा को उसने बताया कि धनेश फोन नहीं उठा रहा। रूम पर जाकर देखा तो अंदर से गेट लगा हुआ था। फिर दरवाजे के पीछे से खिड़की खोलकर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें : अपने आखिरी घरेलू मैच में लैवेंडर जर्सी पहनेगी गुजरात टाइटंस, कैंसर के खिलाफ लड़ाई को देगी अपना समर्थन 

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

 15-year-old student commits suicide : प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि परिवार से दूर रहने के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था। हॉस्टल संचालक ने बताया कि धनेश बुधवार रात 8 बजे क्लास से आया था। खाना खाकर साढ़े 8 बजे रूम में गया था। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें