नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अब तक कुल 1.6 करोड़ लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है और कार्यक्रम के पहले तीन चरणों में 43 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिला।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार अब इस प्रमुख योजना के चौथे चरण को लागू कर रही है और अब पूरा जोर अधिक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से लाभार्थियों को प्रशिक्षण पर होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अब पीएमकेवीवाई के चौथे चरण को लागू कर रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक कुल 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षित किया गया है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘पीएमकेवीवाई के पहले, दूसरे और तीसरे चरणों के तहत, कुल प्रशिक्षित 71 लाख में से, प्लेसमेंट रिकॉर्ड 24.37 लाख (43 प्रतिशत) है।’’
मंत्री ने कहा कि चौथे चरण में पूरा ध्यान प्रशिक्षण को अधिक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों में स्थानांतरित करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि जोर विशिष्ट कौशल विकास और बेहतर वित्तपोषण पर भी रहा है।
चौधरी ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय 2015 से अपनी प्रमुख योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लागू कर रहा है। इस योजना के तहत, देश भर के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि योजना के चौथे चरण के तहत, विशिष्ट ‘मॉड्यूल’ शामिल किए गए हैं जिसमें उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
भाषा अविनाश माधव
माधव