पोर्ट ब्लेयर, 11 अक्टूबर (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को महमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,992 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 16 नए मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 20 और लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
इस केन्द्रशासित क्षेत्र में 193 लोगों का अभी संक्रमण का उपचार चल रहा है और अब तक 3,744 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। महामारी से 55 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 68,464 नमूनों को जांच के लिए भेजा है जिनमें से 68,289 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है और 175 नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
भाषा मानसी नेत्रपाल
नेत्रपाल