ओडिशा: गोदाम में चोरी के प्रयास के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

ओडिशा: गोदाम में चोरी के प्रयास के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 02:58 PM IST

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के अंगुल जिले में एक गोदाम में चोरी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पांच सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के तालचर पुलिस थाना क्षेत्र में पाइपलाइन रोड के पास लिंगराकाटा में हुई।

आरोप है कि 12-13 लोगों के एक समूह ने उस गोदाम में चोरी करने का प्रयास किया जहां बिजली के टावर बनाने की सामग्री रखी जाती थी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें देखते ही घटनास्थल पर तैनात सुरक्षा गार्डों में से एक ने 12 बोर की दोहरी बैरल वाली बंदूक से गोली चलायी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिब्यरंजन परिदा (17) और जनार्दन नायक (20) के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गणेश्वर साहू (45), अभिमन्यु साहू (35), परशुराम परिदा (50), किशन मांझी (25) और आनंदी मांझी (48) के रूप में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अदालत को यह देखना है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हुई। उन पर बीएनएस की धारा 103(1), जो हत्या से संबंधित है, 238 (सबूत नष्ट करना) और तीन(5), जो सामान्य इरादे से की गई हत्या से संबंधित है, के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक और एक खाली कारतूस जब्त कर लिया गया है।

भाषा तान्या नरेश

नरेश