गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नोएडा,नौ नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से एक महिला की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 69 हो गई।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 166 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 19,414 हो गए।

उन्होंने बताया कि रविवार को एक वृद्ध महिला की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 69 हो गई।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 204 मरीज उपचार से ठीक हो गए हैं, वहीं 1,297 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 18,048 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा सं शोभना

शोभना