देश में कोरोना के 1,778 नए मामले, 62 लोगों ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 23,087 हुई

देश में कोविड-19 के 1,778 नए मामले, 62 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,778 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,12,749 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है।

पढ़ें- बच्चों के ट्यूशन टीचर से कारोबारी को हो गया इश्क.. दोनों के बीच कई बार बन गए अवैध संबंध.. फिर सामने आई खौफनाक वारदात 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से देश में 62 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,605 हो गई।

पढ़ें- KV Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में फिर निकली टीचरों समेत कई पदों पर भर्ती, इस दिन होंगे साक्षात्कार 

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,087 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

पढ़ें- एनडीएमसी के 4500 कर्मी होंगे नियमित! सीएम केजरीवाल ने नियमितीकरण के लिए अमित शाह को लिखा पत्र

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,77,218 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

पढ़ें- गुरु उदय इन राशि वालों को बना देगा धनवान! बनेंगे हर बिगड़े काम.. बन रहा बुधादित्य योग

देश में अभी तक कुल 4,24,73,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 181.89 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं।