Deoghar Road Accident News: देवघर में 18 कांवड़ियों की हुई मौत, गंभीर रूप से घायल हुए कई लोग, ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर

Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 09:07 AM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 09:20 AM IST

Deoghar Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है।
  • इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
  • हादसे में कई कांवड़िए घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

देवघर: Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा और हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई कांवड़िए घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Shikshak Bharti 2025 Notification: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, रक्षाबंधन से पहले बीएड-डीएड पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती

कैसे हुआ हादसा

Deoghar Road Accident News:  हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि, कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई।

दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि,, ‘‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।’’

यह भी पढ़ें: Nimisha Priya Death Sentence Cancelled: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा की गई रद्द, परिवार ने ली राहत की सांस 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Deoghar Road Accident News:  एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है।

देवघर में हुआ यह हादसा कब और कहाँ हुआ?

यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ।

देवघर हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 18 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं।

यह हादसा कैसे हुआ?

कांवड़ियों से भरी एक बस की टक्कर एक गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हो गई थी।

क्या देवघर हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है?

हाँ, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

वघर हादसे के बाद क्या कदम उठाए गए हैं?

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच चुके हैं, बचाव कार्य जारी है और घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।