फांसी के फंदे पर लटकता मिला 18 वर्षीय बालक का शव, चार दिन से था लापता, मां ने लगाया हत्या का आरोप

boy's body found hanging : पिछले चार दिन से लापता 18 वर्षीय एक किशोर का शव अमेठी जिले में गजियापुर गांव के बाहर उसके परिवार के नवनिर्मित मकान

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.

अमेठी : boy’s body found hanging : पिछले चार दिन से लापता 18 वर्षीय एक किशोर का शव अमेठी जिले में गजियापुर गांव के बाहर उसके परिवार के नवनिर्मित मकान में शुकवार को संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : इंटरनेट सेवा बंद! पुलिस हिरासत में युवती की मौत के बाद गर्माया मामला

boy’s body found hanging : उन्होंने बताया कि राहुल वर्मा का शव गांव के बाहर परिवार के नवनिर्मित मकान से मिला। उन्होंने बताया कि वर्मा का परिवार गांव में एक अन्य मकान में रहता है।

यह भी पढ़े : एक्ट्रेस सुरभि ने बोल्ड अदाओं से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर 

boy’s body found hanging : युवक की मां अमरावती का आरोप है कि उसका बेटा राहुल वर्मा चार दिन से लापता था और उसकी हत्या कर शव को फांसी से लटकाया गया है। संग्रामपुर के थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि वर्मा का शव गांव के बाहर बने मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें