19 साल की युवती को नहाता देख बाथरूम में घुसा शख्स, दुष्कर्म के बाद हुई प्रेग्नेंट तब खुली पोल
युवती के गर्भवती होने पर दुष्कर्म का परिजनों को पता चला जिसके बाद मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो कि पड़ोसी ही था।
19 sal ki ladki se bathroom me rape
जयपुर। एक 19 साल की युवती को नहाता देख बाथरूम में घुसने और दुष्कर्म करने की घटना का खुलासा काफी समय बाद हुआ है। वो भी तब जब युवती प्रेग्नेंट हो गई। युवती के गर्भवती होने पर दुष्कर्म का परिजनों को पता चला जिसके बाद मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो कि पड़ोसी ही था।
बाथरूम में घुस कर किया दुष्कर्म
बता दें कि मामला जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके है। जहां 19 साल की युवती को नहाता देख बाथरूम में घुस कर दुष्कर्म किया, इसी दौरा युवती प्रेग्नेंट हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी धनंजय सांगानेर इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है, उसी फैक्ट्री में पीड़िता के पिता भी काम किया करते थे। जब युवती बाथरुम में नहाने गयी थी, तब मौका पाकर आरोपी धनंजय बाथरुम में घुस गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की ओर से धमकी दिए जाने के बाद डर के मारे पीड़िता ने किसी को भी पड़ोसी की इस करतूत के बारे में जानकारी नहीं दी।
read more: रहम की भीख मांग रहे दुष्कर्म के आरोपी का बनाया वीडियो, अगले ही पल पेड़ से लटका मिला शव
19 sal ki ladki se bathroom me rape
इस रेप के मामले में आरोपी धनंजय चौहान (19) पुत्र शम्भू चौहान निवासी हनुमानगंज कुशी नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। वह सांगानेर सदर में किराए से रहकर कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था, आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया, वहां से सांगानेर सदर इलाके में ही कपड़ा फैक्ट्री में काम करने का पता चला। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर आरोपी धनंजय को हिरासत मे लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक किराए का कमरा खाली कर यूपी चला गया। कुछ दिनों पहले पीड़िता के पेट में दर्द हुआ, जब परिजनों ने उसे डॉक्टर्स को दिखाया, तब डॉक्टर्स ने उसे 6 महीने की प्रेग्नेंट होना बताया। गर्भवती होने पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और फिर कार्रवाई शुरू हुई।
read more: जीईएम पोर्टल पर कुल ऑर्डर में सूक्ष्म, लघु उद्योगों की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत

Facebook



