देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.82 लाख नए केस, 441 की गई जान, 188,157 मरीजों ने कोरोना को दी मात

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.82 लाख नए केस, 441 की गई जान, 188,157 मरीजों ने कोरोना को दी मात

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.82 लाख नए केस, 441 की गई जान, 188,157 मरीजों ने कोरोना को दी मात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 19, 2022 11:38 am IST

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए और 1,88,157 रिकवरी हुईं और 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे।

पढ़ें- शख्स की आंखें रह गई फटी.. जब देखी माल्या के घर सोने की टॉयलेट..आलीशान घर भी करना होगा खाली.. जानिए और क्या-क्या है उस बाथरुम में?

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी आज तेजी देखी गई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है।

 ⁠

पढ़ें- चिड़ियाघर के शेर ‘डेल्टा’ वैरिएंट से संक्रमित, शेरों में सांस लेने की समस्या, नाक बहना और सूखी खांसी के लक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं। फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है।

पढ़ें- तीसरी लहर: किन राज्यों में कब आएगा कोरोना का पीक.. IIT प्रोफेसर ने बताया.. जानिए

वर्तमान में रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,55,83,039 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं।

पढ़ें- वरुण धवन को सदमा.. ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, एक्टर संग शूटिंग सेट पर था मौजूद

 


लेखक के बारे में