शिमला, तीन सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक निजी बस पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच (हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग) पर कुमारसेन क्षेत्र में काली मिट्टी के पास हुआ।
मृतकों में से एक महिला की पहचान लक्ष्मी विरानी के रूप में हुई है, जबकि दूसरी महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है जो नेपाली मूल की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, घायल हुए 15 यात्रियों को रामपुर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में भर्ती कराया गया है।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश