कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नये मामले सामने आये, एक और व्यक्ति की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नये मामले सामने आये, एक और व्यक्ति की मौत
बेंगलुरु/मेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नये मामले सामने आये और पिछले 24 घंटे में इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 833 हो गई।
इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 से संबंधित मौत के मामलों की कुल संख्या 10 से अधिक हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 60 मरीजों को छुट्टी दी गई है और कुल 7,060 जांच की गई। इसके अनुसार संक्रमण दर 2.84 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.49 प्रतिशत है।
इसके अनुसार सबसे अधिक जांच बेंगलुरु शहरी जिले में की गई।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को 348 लोगों की कोविड जांच की गई, जिनमें से 13 संक्रमित पाए गए।
बुलेटिन के अनुसार शनिवार तक कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 833 हैं। इनमें से 783 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि बाकी 50 अस्पताल में भर्ती हैं।
राज्य में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और इसके उपस्वरूप जेएन.1 का पता चलने के बीच, कर्नाटक सरकार की कोविड पर कैबिनेट उपसमिति ने लोगों को सतर्क रहने और मास्क पहनने की सलाह दी है।
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



