मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - December 30, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

आइजोल, 30 दिसंबर (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 1,41,157 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 542 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में कम से कम 38 बच्चे हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 9.80 फीसदी हो गई जो एक दिन पहले 6.70 फीसदी थी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से आइजोल से 82 मामले सामने आए हैं। पूर्वोत्तर राज्य में 1,570 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,39,045 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि बुधवार तक 7.30 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

भाषा स्नेहा वैभव

वैभव