कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज! 2033 new corona patients have been identified in Tamil Nadu on Friday

कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 22, 2022 10:49 pm IST

चेन्नई/हमीरपुर। 2033 new corona patients: तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,033 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,28,384 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 38,032 पर पहुंच गई। इस बीच, हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, हमीरपुर जिले के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Read More: धवन ने खेली 97 रनों की जबरदस्त पारी, भारत को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचाया 

2033 new corona patients: तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 16,153 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते हमीरपुर के डॉ राधाकृष्णन सरकारी कॉलेज और अस्पताल में मरीजों तथा उनके साथ आने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान ने यह जानकारी दी।

 ⁠

Read More: सामान्य सभा के दौरान राष्ट्रगान का अपमान, जोर जोर से हल्ला कर कुर्सी तोड़ते नजर आए जनप्रतिनिधि 

2033 new corona patients: हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 597 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,322 हो गई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई थी, जिससे मृतकों की संख्या 4,133 पर पहुंच गई थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।