205 crores earned from junk, broken last year's record

कबाड़ से कमाए 205 करोड़ रुपए, टूटा पिछले साल का रिकार्ड, जानें कैसे हुआ ये कमाल

205 crores earned from junk : रेलवे ने अपने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड अपने नाम किया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : February 14, 2022/3:08 pm IST

जयपुर। कबाड़ से भी करोड़ों की कमाई हो सकती है। ये सुनकर भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन रेलवे ने अपने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड अपने नाम किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर पश्चिम रेलवे की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मालूम होगा कि देश के सभी रेलवे जोन अपने-अपने मंडल में जमा कबाड़ की हर साल नीलामी कर उसे आय का जरिया बनाते हैं। इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस साल सिर्फ कबाड़ बेचकर 205 करोड़ 34 लाख रुपये की कमाई की है। बता दें कि पिछले कबाड़ से कमाई 202 करोड़ रुपए थी। इस साल 230 करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य रखा गया था।

यह भी पढ़ें:  109 साल बाद किया गया शहीद लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का अंतिम संस्कार, जानिए कौन थे ये शख्स

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत चार मंडल आते हैं इनमें जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और अजमेर शामिल है। वहीं लगभग 545 रेलवे स्टेशनों पर काम में ना आने वाले कबाड़ की नीलामी की जिसमें कमाई 205 करोड़ 34 लाख रुपए हुई।

यह भी पढ़ें:  बरगी नहर परियोजना हादसा! 24 घंटे रेस्क्यू कर 7 लोगों को निकाला सुरक्षित, अभी भी फंसे हुए हैं दो मजदूर