21 Gun Salute Concours 2025 | Photo Credit: ANI
This browser does not support the video element.
नई दिल्ली: 21 Gun Salute Concours 2025 राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट पर आज सुबह एक अनूठा नज़ारा देखने को मिला, जब केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विंटेज और क्लासिक कारों की एक भव्य परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन ने 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस के 11वें संस्करण की शानदार शुरुआत की।
21 Gun Salute Concours 2025 जैसे ही सुबह की हल्की धुंध छटी, इंजन की गड़गड़ाहट और चमचमाती विंटेज कारों की झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 125 से अधिक दुर्लभ विंटेज कारें और 50 से अधिक ऐतिहासिक मोटरसाइकिलें जब राजधानी की सड़कों से गुजरीं, तो मानो दिल्ली की गलियां एक बार फिर शाही दौर की यादों में लौट गईं। इन ऐतिहासिक गाड़ियों में कई भारत के पूर्व राजघरानों की धरोहर थीं, जिनकी भव्यता और आकर्षण ने दर्शकों को अतीत की शाही सवारी का अनुभव कराया।
Read More: #SarkaronIBC24: पूरी हुई बीजेपी की 27 साल की कसक! रेखा के राजतिलक से खत्म हुई बेचैनी
राजधानी की व्यस्त सड़कों पर निकली इस शाही परेड को देखने के लिए हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक इकट्ठा हुए। करीब दो घंटे तक चली इस ऐतिहासिक सवारी के बाद कारों का काफिला अपने अंतिम पड़ाव – गुरुग्राम के लीला एंबियंस गोल्फ ग्रीन्स पहुंचा, जहां तीन दिवसीय कॉन्कोर्स का आयोजन किया गया है। हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस स्थल को एक ऑटोमोबाइल स्वर्ग में बदल दिया गया है , जहां दुनिया की सबसे दुर्लभ और प्रतिष्ठित विंटेज कारों की झलक देखने को मिल रही है।
इस आयोजन में देश-विदेश के कई प्रमुख कार कलेक्टर भाग ले रहे है इनमें योहान पूनावाला, विवेक गोयनका, दिलजीत टाइटस, जिम्मी टाटा, गौतम हरि सिंघानिया, हर्षपति सिंघानिया और अर्जुन ओबेरॉय जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, जोधपुर, जैसलमेर, राजकोट, बड़ौदा, गोंडल, मैसूर, मनसा, करौली, ग्वालियर, मोरबी, वांकानेर, कच्छ और संतरामपुर के शाही परिवारों भी अपनी बेशकीमती कारों के साथ इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहे है।
21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध विंटेज कार विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय जूरी इन गाड़ियों का मूल्यांकन करेगी। इनमें क्रिश्चियन क्रेमर, व्हिटनी ओवरॉकर, शिनिची एक्को, एलेक्स वॉन मोजर और एलन विन जैसे नामचीन विशेषज्ञ शामिल हैं। यह जूरी हर कार की ऐतिहासिक प्रामाणिकता, कारीगरी और डिजाइन की बारीकियों की जांच कर विजेताओं का चयन करेगी।
मदन मोहन, चेयरमैन एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, 21 गन सैल्यूट हेरिटेज ट्रस्ट ने कहा: “”जब हमने 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस की शुरुआत की थी, तब यह सिर्फ एक सपना था। आज, 14 साल बाद, जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो इस सफर पर गर्व होता है। हर साल हमारा परिवार बड़ा हुआ, और हमें देश-विदेश के बेहतरीन कार कलेक्टर्स और शौकीनों का प्यार मिला। यह सिर्फ कारों का इवेंट नहीं है, यह उन कहानियों और यादों का संगम है, जो इन गाड़ियों के साथ जुड़ी हैं। हर गाड़ी अपने दौर की एक अनकही कहानी लेकर आती है, और हमारा मकसद बस यही है कि इन कहानियों को जिंदा रखें और आने वाली पीढ़ियों को इनसे जोड़ें।”
इस आयोजन की खास बात यह रही कि यहां न सिर्फ विंटेज कारों का जलवा देखने को मिलेगा , बल्कि ये संगीत, पारम्परिक फैशन, विशेष कला -संस्कृति, पकवान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक समृद्ध ऐतिहासिक उत्सव है। यह कार्यक्रम भारतीय राजसी विरासत, ऐतिहासिक मोटरिंग और आधुनिक समय की क्लासिक कारों के प्रति बढ़ते रुझान का एक शानदार संगम है।
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस आयोजन ने न केवल हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया, बल्कि ऑटोमोबाइल संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसमें कोई डोरे नहीं की वैश्विक सहभागिता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित कर, 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी’एलीगेंस ने भारत को दुनिया के प्रमुख विंटेज कार प्रेमियों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।