इंदौर के इन इलाकों में डेंगू के 21 नए मरीज मिले, 9 साल तक के 5 बच्चे भी आए चपेट में
21 new dengue patients were found in these areas of Indore, 5 children up to 9 years were also affected
Dengue casrs in Indore 2021
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में डेंगू के 21 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 328 पहुंच गई है। 9 साल तक के 5 बच्चे भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं।
पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर दोबारा लूटी अस्मत
साईं कृपा कॉलोनी, संगम नगर, अनूप नगर में ये मरीज मिले हैं।
पढ़ें- 10 रुपये में धोती, साड़ी, लुंगी योजना शुरू, साल में दो बार ले सकेंगे योजना का लाभ
बता दें प्रदेश के कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इससे पहले ग्वालियर में बीते 15 दिनों में करीब 76 बच्चे डेंगू पॉजिटिव मिले थे।

Facebook



