Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
गुरुग्राम: Girl Commits Suicide: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्रामा में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती ने ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान जम्मू निवासी निकिता के रूप में हुई है, जो पिछले तीन साल से गुरुग्राम में एक बहु राष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) में काम कर रही थी। वह दो अन्य लड़कियों के साथ पीजी आवास में रहती थी।
Girl Commits Suicide: निकिता के कमरे में रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को बताया कि, वह काम पर गई थी और जब वह वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था। लड़की ने बताया कि जब उसने जोर से दरवाजा खोला तो देखा कि निकिता का शव फंदे से लटका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिवार को सूचित किया जो शनिवार सुबह गुरुग्राम पहुंचे। बाद में शव उन्हें सौंप दिया गया।
Girl Commits Suicide: परिवार का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने निकिता के साथ रहने वाली लड़कियों को इसके के लिए दोषी ठहराया और आशंका जताई कि किसी ने उसे ब्लैकमेल करके ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया होगा। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार ने शिकायत दर्ज करा दी है और आगे की जांच जारी है।