दोपहर 2.30 बजे के मुख्य समाचार |

दोपहर 2.30 बजे के मुख्य समाचार

दोपहर 2.30 बजे के मुख्य समाचार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 31, 2021/2:48 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार को दोपहर 2.30 बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दिल्ली दि16 भारत-चीन वार्ता

भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता, गोगरा और हॉट स्प्रिंग इलाकों से सैनिक हटाने पर जोर

नयी दिल्ली, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ने के उद्देश्य से 12वें दौर की सैन्य वार्ता हो रही है। रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि इस बातचीत का उद्देश्य 14 महीनों से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में जारी गतिरोध को खत्म करना है।

प्रादे33 मेघालय मंत्री

मुर्गे, बकरे का मांस या मछली खाने के बजाय बीफ ज्यादा खाओ : भाजपा मंत्री

शिलांग, मेघालय सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री सनबोर शुलई ने राज्य के लोगों को मुर्गे, भेड़ या बकरी का मांस या मछली खाने के बजाय बीफ ज्यादा खाने के लिए कहा और इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ है।

दि7 वायरस लीड मामले

कोविड-19 : भारत में 41,649 नए मामले, 593 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गयी जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 पर पहुंच गयी।

दि14 मोदी आईपीएस परिवीक्षार्थी

लोगों में पुलिस की नकारात्मक धारणा को बदलें : मोदी ने आईपीएस परिवीक्षार्थियों से कहा

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षार्थियों (प्रोबेशनर्स) से कहा कि उनके प्रत्येक कार्य में ‘‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम’’ की भावना दिखनी चाहिए और उन्हें लोगों की पुलिस को लेकर नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए भी काम करना चाहिए।

प्रादे28 कश्मीर दूसरीलीड मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खेल10 खेल ओलंपिक एथलेटिक्स लीड भारत

कमलप्रीत ने चक्काफेंक फाइनल में क्वालीफाई किया, सीमा पूनिया चूकी

तोक्यो, चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक में भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक करते हुए तोक्यो क्वालीफिकेशन दौर में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बना ली जबकि अनुभवी सीमा पूनिया चूक गईं ।

खेल22 खेल ओलंपिक हॉकी भारत दूसरी लीड महिला

वंदना की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

तोक्यो, स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4 . 3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है ।

खेल8 खेल ओलंपिक मुक्केबाजी लीड भारत

अमित पंघाल पहले ही मुकाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर

तोक्यो, भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो )प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए ।

वि15 पेगासस इजराइल एनएसओ

दुरुपयोग के दावों के बाद एनएएसओ ने कुछ सरकारी ग्राहकों को पेगासस का उपयोग करने से रोका

वाशिंगटन, पेगासस जासूसी कांड के केंद्र में मौजूद, इजराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप ने उसकी स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ्टवेयर) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे दुनिया भर के अपने सरकारी ग्राहकों में से कई को इसका उपयोग करने से अस्थायी रूप से रोक दिया है। अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक कंपनी फिलहाल इसके कथित दुरुपयोगों की जांच कर रही है।

वि11 ओमान टैंकर हमला

ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गयाः अमेरिकी नौसेना

दुबई, अमेरिकी नौसेना के विस्फोटक उपकरण विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर “ड्रोन हमला” किया गया है जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिका सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अर्थ2 मैक्रोटेक डेवलपर्स

मैक्रोटेक डेवलपर्स पर कर्ज का बोझ पहली तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 12,435 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स पर शुद्ध रूप से कर्ज का बोझ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 23 प्रतिशत घटकर 12,435 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने अपने कर्ज को कम कर 10,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)