कोलकाता, 20 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2455 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,77,005 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,294 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,399 है जबकि 20,27,312 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
भाषा रंजन अर्पणा
अर्पणा