दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 27 नए मामले आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर में संक्रमण दर 0.04 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

राष्ट्रीय राजधानी में सात सितंबर, 16 सितंबर और 17 सितंबर को एक-एक मरीजों की मौत हुई, यानी अब तक इस महीने कुल तीन मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 25,085 मरीजों की मौत हो चुकी है। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 27 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 14,38,685 मामले सामने आए हैं। वहीं, 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप