मिजोरम में कोविड-19 के 273 नए मामले |

मिजोरम में कोविड-19 के 273 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 273 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : December 8, 2021/11:45 am IST

आइजोल, आठ दिसंबर (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,057 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 508 है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कम से कम 354 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,33,510 हो गई। नए 273 मामलों में से आइजोल में सबसे अधिक 146, लुंगलेई में 23 और चम्फाई में 22 मामले सामने आए। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.41 प्रतिशत है और कोविड-19 मृत्यु दर 0.37 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 3,039 लोगों कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 14 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 3,252 नमूनों की जांच मंगलवर को की गई।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में अभी तक 7.23 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से 5.69 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)