देश में कोरोना के 2,876 नए मामले, 98 ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हुई

भारत में कोविड-19 के 2,876 नए मामले, 98 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Covid cases in India 2022 : नई दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,876 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,98,938 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 रह गई है।

पढ़ें- भोपाल को दहलाने की थी बड़ी साजिश? अलकायदा की आइडियोलॉजी को करते थे फॉलो.. इंटरनेट वॉइस कॉलिंग से होती थी बातचीत 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 98 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,072 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,106 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- हनीट्रैप-ब्लैकमेलिंग केस, कारोबारी को नशीला जूस पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो..महिला ने 7 महीने में ऐठें 18 लाख 

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,24,50,055 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.38 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.05 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 7,52,818 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

पढ़ें- हाथियों के उत्पात में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा.. बढ़ाई जाएगी राशि

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- यूक्रेन-रूस वॉर में इस न्यूज के वीडियो पत्रकार की मौत.. कीव में फायरिंग की चपेट में आ गए