कोविड-19 टीके की दूसरी खुराकः गोवा सरकार ने टीकाकरण शुरू किया
कोविड-19 टीके की दूसरी खुराकः गोवा सरकार ने टीकाकरण शुरू किया
पणजी, 13 फरवरी (भाषा) गोवा सरकार ने शनिवार से राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र बोरकर ने बताया कि 28 दिन पहले टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को आज दूसरी खुराक दी गई।
देश भर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने पर राज्य में गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी रंगनाथ भोज्जे ने पहला इंजेक्शन लगवाया था।
अधिकारी ने बताया कि आज भी उन्हें ही सबसे पहले कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण में दूसरा इंजेक्शन लगवाने के 14 दिन बाद व्यक्ति के शरीर में कोविड-19 प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
डॉक्टर बोरकर ने बताया कि राज्य के कुल 19,952 स्वास्थ्यकर्मियों में से 10,341 को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, शेष अन्य को भी 20 फरवरी तक टीका लगा दिया जाएगा।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश

Facebook



