Earthquake in Gujarat: तेज आंधी के बीच भूकंप के झटके से कांपी यहां की धरती, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake in Gujarat: तेज आंधी के बीच भूकंप के झटके से कांपी यहां की धरती, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake in Gujarat: तेज आंधी के बीच भूकंप के झटके से कांपी यहां की धरती, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake in Gujarat/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 3, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: May 3, 2025 10:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरी गुजरात में शुक्रवार देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया
  • भूकंप शुक्रवार देर रात तीन बजकर 35 मिनट पर दर्ज किया गया
  • भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था

Earthquake in Gujarat: अहमदाबाद। उत्तरी गुजरात में शुक्रवार देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी। जिला प्राधिकारियों ने बताया कि, जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ISR ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि, भूकंप शुक्रवार देर रात तीन बजकर 35 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था।

Read more: Guna Road Accident News: एक साथ उठी गांव के पांच युवको की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत 

गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा कि, भूकंप वाव से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ईएनई) में 4.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, गुजरात भूकंप के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र है और पिछले 200 साल में नौ बड़े भूकंपों का सामना कर चुका है। बता दें कि, गुजरात में आज यानी 3 मई से 8 मई तक गुवाहाटी जैसा मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कच्छ, बनासकांठा, अमरेली, भावनगर, वडोदरा, राजकोट समेत जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Read more: TIT Love Jihad Case: ‘टॉयलेट का बहाना बनाकर छीना पिस्टल’.. पुलिस ने कहा ‘फरहान का शार्ट एनकांउटर नहीं’.. पैर पर लगी गोली, अस्पताल दाखिल

GSDMA के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप के कारण जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में