जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी तथा अधिकृत अन्वीक्षकों को ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
वह यहां संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ”19 लाख 86 हजार विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य के लिए परीक्षाएं अहम हैं। अधिकारियों एवं कार्मिकों को निष्ठा, सतर्कता, गोपनीयता एवं निष्पक्षता से कामकाज करना होगा। समय सारणी के अनुरूप सतर्कता से परीक्षा केन्द्रों का चयन होगा।’’
राठौड़ ने कहा, ‘‘ 30 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील एवं 20 अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। अनुचित साधनों के प्रयोग पर कड़ी कार्रवाई होगी।’’
भाषा बाकोलिया राजकुमार
राजकुमार