Indore Polluted water/ Image Source; FILE
इंदौर: स्वच्छता में नंबर 1 शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब (Indore Polluted Water) मामले में 21वीं मौत सामने आई है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सुनीता वर्मा ने कल इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत इसी पानी को पीने की वजह से हुई है। इस पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे 21वीं मौत का दावा किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता वर्मा की 7 तारीख को तबीयत खराब हो गई थी।( indore water contamination )महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें इलाके के हेल्थ सेंटर लेकर पहुंचे। अत्यधिक तबीयत बिगड़ने पर महिला को वहां से एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान कल उनकी मौत हो गई।
परिजनों का दावा है कि महिला की मौत दूषित पानी पीने की वजह से हुई है।( Indore water deaths) परिजनों के बयानों के आधार पर भागीरथपुरा में इसे 21वीं मौत माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने सुनीता की मौत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।