Indore Polluted water: इंदौर में ‘ज़हरीले पानी’ ने ली एक और जान! 21 मौतों के दावे से हड़कंप, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 02:00 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 02:03 PM IST

Indore Polluted water/ Image Source; FILE

HIGHLIGHTS
  • भागीरथपुरा में दूषित पानी से 21वीं मौत का दावा।
  • महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत।
  • प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं।

इंदौर: स्वच्छता में नंबर 1 शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब (Indore Polluted Water) मामले में 21वीं मौत सामने आई है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सुनीता वर्मा ने कल इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत इसी पानी को पीने की वजह से हुई है। इस पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे 21वीं मौत का दावा किया जा रहा है।

दूषित पानी से मौत का दावा

मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता वर्मा की 7 तारीख को तबीयत खराब हो गई थी।( indore water contamination )महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें इलाके के हेल्थ सेंटर लेकर पहुंचे। अत्यधिक तबीयत बिगड़ने पर महिला को वहां से एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान कल उनकी मौत हो गई।

परिजनों का दावा है कि महिला की मौत दूषित पानी पीने की वजह से हुई है।( Indore water deaths) परिजनों के बयानों के आधार पर भागीरथपुरा में इसे 21वीं मौत माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने सुनीता की मौत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

21वीं मौत किस इलाके से सामने आई है?

भागीरथपुरा इलाके से।

महिला की मौत किस कारण बताई जा रही है?

परिजनों के अनुसार दूषित पानी पीने से।

क्या प्रशासन ने पुष्टि की है?

नहीं, अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।