लातूर, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लातूर इकाई के 18 सदस्यों को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और संगठनात्मक कामकाज में बाधा डालने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
इनमें से अधिकतर आगामी लातूर नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं। लातूर सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा।
पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष अजित पाटिल कावेकर ने एक बयान में कहा कि भाजपा की स्थानीय इकाई के कुछ सदस्यों का आचरण पार्टी अनुशासन के लिए हानिकारक पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई, जिसके बाद 18 सदस्यों की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने और उन्हें छह साल के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल