MP1101 Tractor Rally/ Image Source; AI GENERATED
भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि इतिहास में आज 11 जनवरी को एक नया अध्याय जुड़ गया है। (CM Mohan Yadav ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक भव्य किसान सम्मेलन में वर्ष 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ (Krishak Kalyan Varsh 2026) के रूप में मनाने की ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया, इस आयोजन में प्रदेश भर से हज़ारों किसान 1101 ट्रेक्टर के साथ शामिल हुए।
इस आयोजन में 1101 ट्रैक्टरों की विशाल रैली निकली गई । प्रदेश के कोने-कोने से किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ भोपाल के आरटीओ (RTO) ऑफिस के पास जमा हुए। (1101 Tractor Rally ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही खुद भी (Mohan Yadav Tractor Drive) ट्रैक्टर चलकर रैली की शुरुआत की।
हज़ारों ट्रैक्टरों और किसानों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।( Farmer Schemes 2026 )सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का रोडमैप पेश किया। उन्होंने किसानों को भविष्य के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ के तहत प्रदेश के अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
कृषक कल्याण-2026 का शुभारंभ, CM डॉ मोहन यादव LIVE#mpnews @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2026