बिहार में जहरीली शराब से 32 लोगों की मौत, एक की चली गई आंख की रोशनी, कई की हालत गंभीर

32 people died due to spurious liquor in Bihar : होली के जश्न के दौरान अचानक हुई मौत से कई परिवार की खुशियां मातम में बदल गई

बिहार में जहरीली शराब से 32 लोगों की मौत, एक की चली गई आंख की रोशनी, कई की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 21, 2022 12:25 pm IST

पटना। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बीते तीन दिन में 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की तबीयत में अभी तक सुधार नहीं हुआ है। एक शख्स की तो आंख की रोशनी ही चली गई। होली के जश्न के दौरान अचानक हुई मौत से कई परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें :  वीआईपी रोड पर अब मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, राज्य सरकार ने विस्तार और सौंदर्यीकरण को दी मंजूरी

जानकारी के अनुसार मृतकों में भागलपुर के 16, बांका के 12, मधेपुरा में तीन, नालंदा में एक व्यक्ति शामिल हैं। यही नहीं भागलपुर में दो, बांका में 6 और मधेपुरा में एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं। भागलपुर और बांका की अगर बात करें तो वहां एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी छीन गई है। मौत से लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ

दूसरी ओर प्रशासन इन मौतों पर चुप्पी साधे हुए हैं। अभी तक न किसी तरह की कार्रवाई हुई और न ही प्रशासन के आला अफसर बयान देने सामने आए हैं। बिहार में मौत से मचे कोहराम को लेकर पुलिस और प्रशासन इन मौतों को बीमारी का वजह बताया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ

इधर भागलपुर में जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाते हुए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से अक्सर मौत की खबरें सामने आती है। वहीं इस बार तीन दिन में 32 लोगों की मौत ने प्रशासन पर बड़ा सवाल उठाया है। वहीं शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है।

यह भी पढ़ें : कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, वैक्सीनेशन सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं पर लग सकता है ग्रहण


लेखक के बारे में