Naxalites Surrender Today News: हिड़मा की मौत से टूट गया दोस्त ‘एर्रा’.. आज करेगा आत्मसमर्पण, 37 और खूंखार नक्सली भी करेंगे जंगलों से ‘घर वापसी’..
Naxalites Surrender Today News: आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सल केंद्रीय कमेटी के सदस्य आज़ाद उर्फ अप्पासी नारायण भी शामिल है, जिसे नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में अहम माना जाता है।
Naxalites Surrender Today News || Image- IBC24 News File
- हैदराबाद में 37 नक्सली सरेंडर
- डीजीपी दोपहर 3 बजे ब्रीफिंग
- हिडमा का साथी एर्रा शामिल
Naxalites Surrender Today News: सुकमा: नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में आज कुल 37 नक्सली आत्मसमर्पण करने वाले हैं, जिससे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगने वाला है। इन सभी नक्सलियों का आत्मसमर्पण तेलंगाना के डीजीपी के सामने होगा। दोपहर 3 बजे तेलंगाना डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी देंगे।
Moist Surrender in Hyderabad: हिडमा का नज़दीकी एर्रा भी डालेगा हथियार
Naxalites Surrender Today News: आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सल केंद्रीय कमेटी के सदस्य आज़ाद उर्फ अप्पासी नारायण भी शामिल है, जिसे नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में अहम माना जाता है। इसके अलावा, प्रसिद्ध नक्सली कमांडर हिडमा का नज़दीकी सहयोगी एर्रा भी सरेंडर करने वाला है, जिसे सुरक्षा बल लंबे समय से तलाश रहे थे।
एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका, हैदराबाद में 37 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण#NaxalSurrender #Hyderabad #naxalism
— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2025

Facebook



