भारत में कोविड-19 के 38 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,487 हुई

भारत में कोविड-19 के 38 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,487 हुई

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,487 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,920 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4.49 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से अब तक उबरने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ है।

इसके मुताबिक, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी और संक्रमण से मौत होने की दर 1.8 फीसदी है।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक कोविड रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल