पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385 नए पद मंजूर

पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385 नए पद मंजूर

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जयपुर, 25 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385 नए पद सृजित करने को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385, सहायक विकास अधिकारी के 32 और प्रखंड विकास अधिकारी के 55 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

इन पदों के सृजन से ग्राम विकास अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर मिलेंगे एवं साथ ही, पंचायत स्तर तक के कार्यों के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण एवं राज्य विशेषज्ञ आकलन समिति में विभिन्न स्तर पर कुल 18 नए पदों के सृजन के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन