देश में अबतक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई

देश में अबतक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई

  •  
  • Publish Date - March 20, 2021 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई है जिनमें से 16.12 लाख खुराक अकेले शनिवार को दी गई।

मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 48,51,260 स्वास्थकर्मी ऐसे हैं जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 80,49,848 कर्मियों को टीके की पहली खुराक तथा 25,41,265 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

मंत्रालय ने बताया कि वहीं टीका लगवाने वाले 1,69,58,841 लाभार्थी 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं जबकि 35,11,074 लाभार्थी 45 साल या उससे ऊपर के वे लोग हैं जो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक प्राप्त वैकल्पिक आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी जा चुकी है। इनमें से टीके की 16,12,172 खुराक शनिवार को दी गई।

भाषा स्नेहा धीरज

धीरज