मणिपुर। manipur violence मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा देश गुस्सा में है। दरअसल, घटना चार मई है। जिसका वीडिया बुधवार को सोशल मीडिया वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।
Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी?
manipur violence बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। मामले में जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने भी मणिपुर सरकार को नोटिस भेजा है और इस मामले में की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी?
सीएम एन बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय बताते हुए दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि ये मानवता के प्रति अपराध है और उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।