Building Collapse In Delhi | Photo Credit: IBC24
नयी दिल्ली: Building Collapse In Delhi मध्य दिल्ली में बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार ढह जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दीवार ढहने की एक अन्य घटना में, बाहरी उत्तर दिल्ली में वेल्डिंग का काम कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसका सहकर्मी घायल हो गया।
Building Collapse In Delhi पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रभु नाम का ठेकेदार अपने मजदूरों निरंजन और रोशन के जरिये बेसमेंट में निर्माण कार्य करा रहा था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में प्रभु (65), निरंजन(40) और रोशन(35) की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छुट्टन का इलाज चल रहा है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहाड़गंज इलाके में हुई और उन्हें शाम 6.05 बजे इसकी सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। बाहरी उत्तर दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक अलग घटना में 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई और 36 वर्षीय सुमित घायल हो गया। आंधी के दौरान एक दीवार गिरने के कारण यह घटना हुई। उस समय वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने कहा कि पुलिस को प्रह्लादपुर में दीवार गिरने की सूचना मिली थी।