Building Collapse In Delhi: भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Building Collapse In Delhi: भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 10:28 PM IST

Building Collapse In Delhi | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल।
  • बाहरी उत्तर दिल्ली में वेल्डिंग का काम कर रहे दो मजदूरों पर दीवार गिरी; एक की मौत, एक घायल
  • दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस ने समय पर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया

नयी दिल्ली: Building Collapse In Delhi मध्य दिल्ली में बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार ढह जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दीवार ढहने की एक अन्य घटना में, बाहरी उत्तर दिल्ली में वेल्डिंग का काम कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसका सहकर्मी घायल हो गया।

Read More: Tom Cruise massage to Indian fans: भारत में फिल्म बनाना चाहता हूं, बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं, हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने अपने प्रशंसकों के लिए दिया संदेश 

Building Collapse In Delhi पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रभु नाम का ठेकेदार अपने मजदूरों निरंजन और रोशन के जरिये बेसमेंट में निर्माण कार्य करा रहा था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में प्रभु (65), निरंजन(40) और रोशन(35) की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छुट्टन का इलाज चल रहा है।

Read More: CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 को किया लाइन अटैच 

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहाड़गंज इलाके में हुई और उन्हें शाम 6.05 बजे इसकी सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। बाहरी उत्तर दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक अलग घटना में 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई और 36 वर्षीय सुमित घायल हो गया। आंधी के दौरान एक दीवार गिरने के कारण यह घटना हुई। उस समय वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने कहा कि पुलिस को प्रह्लादपुर में दीवार गिरने की सूचना मिली थी।

"दिल्ली में दीवार गिरने की घटना" कब और कहां हुई?

यह घटना पहाड़गंज, मध्य दिल्ली में 16 मई को शाम 6 बजे के करीब हुई थी, जबकि दूसरी घटना शाहबाद डेरी, बाहरी उत्तर दिल्ली में हुई।

"दिल्ली में दीवार गिरने की वजह" क्या थी?

दोनों घटनाएं भारी बारिश और तेज़ आंधी के कारण हुईं, जिससे निर्माणाधीन और जर्जर दीवारें गिर गईं।

"दिल्ली में दीवार गिरने में कौन-कौन घायल हुए?"

पहाड़गंज में छुट्टन (35) घायल हुआ, जबकि शाहबाद डेरी में सुमित (36) घायल हुआ है।