कोरोना से स्वस्थ हुए 40 प्रतिशत मरीजों में एंडीबॉडी नहीं बची : सर्वेक्षण

कोरोना से स्वस्थ हुए 40 प्रतिशत मरीजों में एंडीबॉडी नहीं बची : सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

अहमदाबाद, चार सितंबर (भाषा) अहमदाबाद नगर निकाय द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करीब 40 प्रतिशत मरीजों में स्वस्थ होने के बाद एंटीबॉडी खत्म हो गयी।

इस सर्वेक्षण में शहर के 1,800 संक्रमित लोगों को शामिल किया गया था।

अहमदाबाद नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ भवीन सोलंकी ने शुक्रवार को कहा कि स्वस्थ हुए लोगों में एंटीबॉडी समाप्त होने से ऐसे लोगों के फिर से संक्रमित होने का जोखिम होता है।

निगम द्वारा संचालित एमईटी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय शेठ ने कहा कि यह सर्वेक्षण ऐसे 1,800 व्यक्तियों को ले कर किया गया था जिनके मार्च से जुलाई के बीच एंटीजन परीक्षणों के माध्यम से वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में पता चला कि संक्रमण से उबर चुके मरीजों में से करीब 40 प्रतिशत ने एंटीबॉडी खो दी है तथा एंडीबॉडी मरीजों के स्वस्थ होने के लंबे समय बाद गायब हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि इससे यह बात सामने आती है कि जिन लोगों ने एंटीबॉडी खो दी हैं, वे भविष्य में फिर से कोविड-19 की चपेट में आ सकते हैं।

सोलंकी ने कहा, ‘जब तक कोई टीका बाजार में उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक हमें सामाजिक दूरी और मास्क जैसे एहतियाती उपाय करते रहने होंगे।’’

भाषा

अविनाश शाहिद

शाहिद