Covid active cases in India : 42,618 new covid-19 cases in India,

देश में फिर एक्टिव केस 4 लाख के पार, 24 घंटे में 42,618 नए मरीज, 330 ने तोड़ा दम

भारत में कोविड-19 के 42,618 नए मामले, 330 मरीजों की मौत 42,618 new covid-19 cases in India, 330 patients killed

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 4, 2021/1:19 am IST

Covid active cases in India

नई दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,618 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,29,45,907 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,05,681 पर पहुंच गयी। उपचाराधीन मामलों में लगातार चौथे दिन वृद्धि दर्ज की गयी है।

पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन: भगत, कृष्णा, सुहास फाइनल में, मनोज और तरूण सेमीफाइनल में हारे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 330 और मरीजों के जान गंवाने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 4,40,225 पर पहुंच गयी।

पढ़ें- मनीष नरवाल बनना चाहते थे फुटबॉलर, दिव्यांगता की चुनौतियों को परास्त कर बने ‘गोल्ड विजेता’

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,903 की वृद्धि हुई। उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.43 प्रतिशत है।

पढ़ें- 1 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका, इंडियन आर्मी के इस थीम पर करनी होगी पेंटिंग

आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.63 प्रतिशत है। पिछले 71 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है।