1 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका, इंडियन आर्मी के इस थीम पर करनी होगी पेंटिंग

Indian Army is giving a great chance to win 1 lakh rupees, painting will have to be done on this theme

1 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका, इंडियन आर्मी के इस थीम पर करनी होगी पेंटिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 03:08 am IST
Published Date: September 4, 2021 1:05 am IST

Online painting Competetion 2021

नई दिल्ली। पेंटिंग का शौक रखते हैं तो आपके पास 1 लाख रुपये प्राइज जीतने का बेहतरीन मौका है। ये खास मौका दे रही इंडियन आर्मी फर्स्ट प्राइज जीतने वाले को एक लाख रुपये और रनर अप को भी 50 हजार रुपये देगी।

पढ़ें- कई राज्यों में फिर लगे नए प्रतिबंध, कहीं नाइट कर्फ्यू रिटर्न तो कहीं क्वारंटीन होना जरुरी

आपको यह पेंटिंग 3 फीट x 2 फीट साइज में बनानी है। इससे कम और ज्यादा साइज नहीं होनी चाहिए. साथ ही पेंटिंग बनने के बाद जब आप उसकी सॉफ्ट कॉपी बनाएंगे तो उसमें ध्यान रहे कि पेंटिंग की फोटो हाई डेफिनिशन वाली होनी चाहिए. यानी बेहतरीन कैमरे से खींची या स्कैन की हुई होनी चाहिए।

पढ़ें- हरियाणा सरकार देगी मनीष नरवाल को 6 और अधाना को 4 करोड़, दोनों ने जीता है गोल्ड और सिल्वर

अगर आप इस ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको स्वर्णिम विजय वर्ष थीम पर अपनी बनाई पेंटिंग बनाकर उसे ई-मेल आईडी- swarnimvijayvarsh.adgpi@gmail.com पर 30 सितंबर 2021 तक जरूर भेज दें. ध्यान रहे, पेंटिंग बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए।

पढ़ें- निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत

इंडियन आर्मी 1971 की लड़ाई की जीत के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष मना रही है। ऐसे खास मौके पर आर्मी ने एक पेंटिंग कॉम्पिटीशन आयोजित किया है। आपको स्वर्णिम विजय वर्ष थीम पर अपनी पेंटिंग बनानी है।

 

 


लेखक के बारे में