Viral Video/Image Credit: @CP_SuratCity X Handle
Viral Video: सूरत: मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक है। 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति का पर्व खुशियों और उल्लास का पर्व है। लेकिन मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना कई बार भारी पड़ जाता है और किसी आते-जाते राहगीर को खतरनाक और तेज मांझे से चोट लग जाती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमे मांझे से घायल हो जाते हैं। ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिनमे लोगों की मौत तक हो जाती है। खासकर मांझे के चपेट में बाइक और स्कूटर सवार लोग आते हैं। ऐसे में लोगों को मांझे से बचाने के लिए गुजरात पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सूरत पुलिस (surat police Viral Video) की टीम बाइकर्स की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण वितरित करते और जागरूकताबढ़ाते हुए नजर आ रहे है। मांझे के खतरे को भांपते हुए सूरत पुलिस ने आने-जाने वाले स्कूटर व बाईक सवार लोगों को नेक कॉलर दिया जा रहा है जो गर्दन के आसपास सुरक्षा क्षेत्र बनाता है और मांझे से चोट लगने से बचाता है। वहीं पुलिस की टीम ने बाइक और स्कूटर के हैंडल पर धातु से बना यू-गार्ड भी लगाया है ताकि, मांझा सीधे किसी के सिर से न टकरा जाए। पुलिस अधिकारी शहर भर में बाइकर्स को रोककर ये बांट रहे हैं और उन्हें खतरों के बारे में बता रहे हैं।
सूरत पुलिस के इस कदम की लोगों द्वारा तारीफ की जा रही रही। लोगों ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय बताया जय। इंटरनेट पर एक वीडियो (surat police Viral Video) आग की तरह फैल गया है जिसमें सूरत पुलिस आने-जाने वालों को ये नेक कॉलर बांट रही है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों में जागरुकता भी बढ़ गई है और हर कोई सतर्क हो गया है।
Your Safety Is Our Priority@GujaratPolice @CMOGuj @dgpgujarat @sanghaviharsh#સુરત_શહેર_પોલીસ_તમારી_સાથે_તમારા_માટે#Suratpolice #gujaratpolice #suratcitypolice #safetyfirst pic.twitter.com/BacTf9h68i
— Surat City Police (@CP_SuratCity) January 10, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-