खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 49 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 49 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 09:42 AM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 09:42 AM IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार रात साढ़े 11 बजे से रविवार तड़के चार बजे के बीच 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित 49 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के तीन बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं।

इसने कहा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है।

इंडिगो ने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी।’’

इसने सुबह पांच बजकर 54 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।

विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल