50 cattle dies due to suffocation, They are locked in School

दम घुटने से 50 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने ठूंस दिया था स्कूल के छोटे से कमरे में

दम घुटने से 50 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने ठूंस दिया था स्कूल में ! 50 cattle dies due to suffocation, They are locked in School

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : July 9, 2022/9:14 am IST

पाकुड़: 50 cattle dies झारखंड के पाकुड़ जिले में अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा पंचायत के चिलगो गांव में पुराने विद्यालय भवन के एक कमरे में एक साथ बंद करीब 50 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More: फेमस डॉक्टर ने अपनी आधी उम्र की इंटर्न से ऑफिस में किया बार बार रेप, इस बात के लिए देता था प्रलोभन

50 cattle dies अमड़ापाड़ा ब्लाक के प्रखंड विकास अधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘ग्रामीण स्कूल की परित्यक्त प्राथमिक स्कूल की इमारत के एक कमरे में मवेशियों को रखते थे। बृहस्पतिवार रात को करीब 50 मवेशी 150 वर्ग फीट के कमरे में रखे गए थे। सुबह इनमें से 48 मवेशी मृत मिले जबकि बछड़े जिंदा थे। ’’

Read More: भारत सरकार ने ठुकराई एलन मस्क की मांग, ब्रिटिश कंपनी के इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने कहा- ‘आपके मुंह में घी शक्कर…’

ब्लॉक पशुपालन अधिकारी फरहात जब्बार ने बताया संभवतः एक ही कमरे में मवेशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हुई जिसके चलते उनकी मौत हो गयी।

Read More: Bagless Day: बस्ते के बोझ से बचेंगे बच्चे, आज पहला ‘बैगलेस डे’, बिना बैग के जाना होगा स्कूल