50 percent employees will work from home
नईदिल्ली। 50 percent employees will work from home देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण इस कदर फैल गया है कि आने जाने वालों को सांस लेने में काफी दिक्कते हो रही हे। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम करने का आदेश दिया गया है।
50 percent employees will work from home दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। वहीं सरकार ने दिल्ली में डीजल से चलने वाले वाहन पर भी प्रतिबंधित लगा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया है।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम लेंगे। निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। वहीं सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है।