राजस्थान में 500 आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे

राजस्थान में 500 आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे

राजस्थान में 500 आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: February 3, 2021 12:39 pm IST

जयपुर, तीन फरवरी (भाषा) राजस्थान में जल्द ही 500 आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे और राज्य की रसायनशालाओं का भी मजबूत किया जाएगा।

आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता बढ़ाने और उन्हें चिकित्सा पर्यटन से जोड़ने के लिए जल्द ही 500 आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे और राज्य की रसायनशालाओं का भी मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए कृत-संकल्प है, इस बारे में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि चिकित्सा पद्धतियों से होने वाले फायदों और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करई जा रही सुविधाओं का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन इनका लाभ उठा सकें।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान आयुष सोसायटी की शासी निकाय की बैठक हुई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के पदों पर राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन में कार्यरत आयुर्वेद के मेडिकल अफसरों को तत्काल लगाने, चुरू, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर में एकीकृत आयुष चिकित्सालय शीघ्र क्रियाशील करने, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, औषधियों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पर्याप्त निगरानी करने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में