देश में कोरोना के 5,921 नए केस.. 289 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 63,878 हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आये, 289 और मरीजों की मौत

देश में कोरोना के 5,921 नए केस.. 289 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 63,878 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 5, 2022 10:40 am IST

नई दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,878 हैं।

पढ़ें- जंगल में लगी आग से 90 मकान नष्ट, 6 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे दौरान 289 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक 5,14,878 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

 ⁠

पढ़ें- शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि.. काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी

मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 63,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.65 प्रतिशत हो गयी है।

पढ़ें- मां को 52 साल की उम्र में किसी और से हो गया प्यार.. बेटे और बहू ने कराई शादी

आंकड़ों के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत रही। इसके मुताबिक अब तक 4,23,78,721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पढ़ें- Apple का नया 5G iPhone! कीमत होगी 30 हजार.. इस दिन कर सकती है लॉन्च

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चली गई थी।

 


लेखक के बारे में